कुंदन गुप्ता
कुसमी। बलरामपुर जिले के सामरी नगर में घर के बाहर खड़ी कार में बुधवार दोपहर तड़के अचानक आग लग गई। घटना के दौरान कार मालिक मेडिकल आफिसर उस समय सामरी पीएससी में ड्यूटी गए हुए थे। कार में उठती लपटों को देख पड़ोसियों ने कार मालिक को इसकी सूचना दी।इधर आग की जानकारी मिलते ही नगर पंचायत से तत्काल पानी टेंकर बुलाकर आग बुझाने की कोशिश की गई परंतु तब तक कार पूरी जलकर ख़ाक हो गई।मेडिकल आफिसर डॉ संतोष कुमार शुक्ला सामरी पीएससी में पदस्थ है। रोज की तरह वे बुधवार को ड्यूटी गए हुए थे। उनकी मारुति स्विफ्ट कार क्रमांक सीजी 30 सी 3368 घर के बाहर खड़ी थी। कार में अचानक आग लग गई। जिसे देख पड़ोसियों ने इसकी जानकारी डॉ शुक्ला को दी। वही तत्काल नगर पंचायत से पानी टेंकर बुलाकर आग बुझाने की कोशिश की गई। परंतु तब-तक कार जल कर पूरी तरह ख़ाक हो गई। डॉ शुक्ला ने इसकी सूचना कुसमी पुलिस को दी है। पुलिस ने जाँच शुरू कर दी। वही हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।