[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

कुंदन गुप्ता


कुसमी।
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले का जिक्र आते ही नक्सली हिंसा की तस्वीर आंखों के सामने तैर जाती है। मगर यहां के एसडीएम अजय किशोर लकड़ा और सीईओ रणवीर सायं ने साहस का परिचय देते हुए जिले के कुसमी विकासखंड के दूरवर्ती चुनचुना-पुंदाग इलाके का दौरा मोटरसाइकिल से किया है।

एसडीएम और सीईओ ने मोटरसाइकिल से नक्सली क्षेत्र का दौरा हर किसी को रोमांचित कर रहा है, यहां नक्सलियों का आतंक है। घने जंगलों में बसे ग्रामीण इलाकों में सरकारी अमला जाने तक से डरता है। कर्मचारियों का डर खत्म करने और ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति भरोसा पैदा करने के लिए एसडीएम और सीईओ ने खुद को ही खतरे में डालकर मोटरसाइकिल से बंदरचुआ से चुनचुना-पुंदाग 17 किमी ख़तरनाक यात्रा की और ग्रामीण इलाके के हालात का जायजा लिया। 17 किमी इलाके का अभी भी सड़क निर्माण अधूरा है। वही स्कूल एवं आँगनबाड़ी भवन मरम्मत की आवश्यकता है। भूताही मोड़ से भूताही तक पगडण्डी रास्ता है। जिसे देख एसडीएम व सीईओ ने सार्थक पहल करने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया। भूताही में करीब 83 घर पहाड़ी कोरवा निवासरत है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!