[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

दिल्ली, एजेंसी। आम आदमी पार्टी  (AAP) के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) अपने दो दिन के पंजाब दौरे पर आ रहे हैं। केजरीवाल चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे हैं, जहां उन्होंने पंजाब में आप सीएम चेहरे को लेकर बड़ा बयान दिया। केजरीवाल ने कहा है कि पंजाब में पार्टी के सीएम चेहरे को लेकर अगले हफ्ते एलान करेंगे। हालांकि पार्टी की तरफ से पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवार तय किए जा रहे हैं। 117 में से 109 सीटों पर आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवार तय कर चुकी है।
कोरोना से ठीक होने के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल चंडीगढ़ पहुंचे हैं। इसके बाद वह दोपहर के समय मोहाली में पत्रकार वार्ता करेंगे। इस दौरान वह आप कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि केजरीवाल पंजाब में पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा कर सकते हैं। बता दें कि इस दौड़ में सबसे आगे संगरूर से सांसद भगवंत मान हैं। भगवंतमान इस बार धूरी से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। बता दें कि पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को वोटिंग होनी है। इसे देखते हुए आम आदमी पार्टी 109 सीटों पर अपने उम्मीदवार तय कर चुकी है। अब सिर्फ 8 सीटों पर प्रत्याशी उतारने बाकी हैं। वहीं, पार्टी के सीएम चेहरे को लेकर भी जल्द घोषणा की जा सकती है।अरविंद केजरीवाल ने चंडीगढ़ पहुंचते ही विरोधियों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इतने सालों से बादल परिवार और कांग्रेस दोनों मिलकर पंजाब को लूट रहे थे, ये सि​लसिला अब बंद होगा। पंजाब में कांग्रेस सरकार के दौरान बेअदबी के कांड, बम ब्लास्ट, प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक जैसी बड़ी घटनाएं हुए हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!