अंबिकापुर।अंबिकापुर पुलिस ने चोरी की सामग्री खरीद और बिक्री करने वाले दो युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा। वही कबाड़ खरीद करने वाले दुकान को सील किया।


पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम कंठी में फिरोज नामक व्यक्ति अपने कबाड़ दुकान में चोरी की सामग्री खरीद और ब्रिकी कर रहा है। सूचना उपरांत पुलिस मौके पर पहुंची तो कबाड़ दुकान संचालक फिरोज नहीं मिला। वहां संदेहीं मुस्तकिम व भोलेनाथ यादव मिले जिनसे पुछताछ करने पर बताया कि फिरोज कबाड दुकान का संचालन करता है। पुलिस ने नोटिस देकर कबाड़ खरीद और ब्रिकी का दस्तावेज की मांग की मगर दस्तावेज प्रस्तुत नही किया। पुलिस ने बताया संदेही भोलेनाथ से ट्रक क्रमांक यूपी 50 एटी 4289 से लोहे का कबाड लोड है व संदेही मुस्तकिम से कबाड दुकान में रखे लोहे का पाइप, चादर, टायर, ड्रम, गैस सिलेन्डर, ऑक्सीजन सिलेन्डर, इत्यादि जब्त किया गया। इसी क्रम में थाना लखनपुर में दर्ज अपराध कमांक 112/22 धारा 379, 34 भदवीं में अमेरा खदान से चोरी हुए लोहे के पाईप के पार्ट्स बरामद किया गया। लाखो रुपए की कबाड़ चोरी गए लोहे की पाईप के पार्ट्स व ट्रक ज़ब्त कर कबाड़ दुकान सील कर आरोपी मुस्तकिम पिता आजिम उम्र 28 वर्ष निवासी नवागढ अम्बिकापुर व भोलेनाथ यादव पिता रामनयन यादव उम्र 31 वर्ष निवासी गढकौशिक थाना कप्तानगंज जिला आजमगढ़ उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा। आरोपी  फिरोज के संबंध में जानकारी प्राप्त कर वैधानिक कार्यवाही की जाती है।
कार्यवाही में प्रशिक्षु पुलिस अधीक्षक रॉबिन्सन गुडिया, निरीक्षक भारद्धाज सिंह, अजय पाण्डेय, इदरिश खान, सुशांत यादव, अमित ज्ञान खलखों, संजय एक्का, जयदीप सिंह, कुदंन सिंह, शिव राजवाड़े, रूपेश महंत आदि मौजूद थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!