सूरजपुर: सूरजपुर जिले के उमेश्वरपुर चौकी अंतर्गत पुलिस दो आरोपी से एक एचपी का बिजली पंप जब्त कर दोनो को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार ग्राम नमना निवासी कवलसाय सिंह ने चौकी उमेश्वरपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि अपने खेती किसानी के लिए अटेम नदी किनारे एक टेक्समो कंपनी का 1 एचपी का बिजली पम्प लगवाया था जिसे बीते रात्रि को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर धारा 379 के तहत मामला पंजीबद्ध कर चोर की पतासाजी की गई। इसी बीच मुखबीर से सूचना मिली कि गांव के ही 2 व्यक्ति परशुराम व रमेश पम्प चोरी किए है जिसके बाद दोनों संदेहियों को पकड़ा गया। पूछताछ पर दोनों ने 1 एचपी का बिजली पम्प चोरी कर अटेम नदी के बालू के नीचे छिपाकर रखना बताया जिसे आरोपियों के निशानदेही पर बरामद किया गया। इस मामले में 1 एचपी बिजली पम्प कीमत 8500 रूपये का जब्त कर आरोपी परशुराम पिता शिवराम उम्र 30 वर्ष व रमेश पिता गरजुराम उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम नमना को गिरफ्तार किया गया।

इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी उमेश्वरपुर देवनाथ चौधरी, आरक्षक विक्रम सिंह, राकेश सिंह, मनोज जायसवाल, जगदीश साहू, सुरेन्द्र पैंकरा व सत्य नारायण तिवारी सक्रिय रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!