सूरजपुर: 11-12 मई 2022 की दरम्यानी रात्रि में चौकी खड़गवां पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर धरमपुर भरदा में मवेशी से भरा ट्रक क्रमांक सीजी 15 एसी 5022 को रोकवाया जिसमें 28 रास भैंस-भैंसा कीमत 2 लाख 80 हजार रूपये का जप्त कर अपराध क्रमांक 96/22 धारा छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,6,10 तथा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1) के तहत कार्यवाही कर आरोपी इस्लाम खान पिता स्व. अलीमुद्दीन खान को गिरफ्तार कर न्यायिक पर भेजा था, मामले में दो आरोपी फरार थे। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने मामले में फरार आरोपियों की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश चौकी प्रभारी को दिए थे।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी इसी बीच सोमवार को मुखबीर की सूचना पर फरार आरोपी मुजाहिद अंसारी पिता अनवारूल अंसारी उम्र 32 वर्ष एवं मोहम्मद मकबूल अंसारी उर्फ गुड्डू पिता जमाल अंसारी उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम दबगड़ी, थाना प्रतापपुर को घेराबंदी कर पकड़ा गया और विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी खड़गवां संजय सिंह, प्रधान आरक्षक इंद्रजीत सिंह, संजय सिंह यादव, आरक्षक दीपक सिंह व प्रमोद गुप्ता सक्रिय रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!