[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर गेऊर नदी तट पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ पर्व धूम धाम से मनाया गया था, छठ पर्व के लिए इस वर्ष क्षेत्रीय विधायक चिंतामणि महराज के सहयोग से हरितिमा से लगे राजस्व भूमि को राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग, नगर पंचायत व छठ पूजा समिति के द्वारा मिलकर  टेंट पंडाल, सफाई, प्रकाश व्यवस्था कराया था।

छठ व्रतियों के पर्व को सफल बनाने के साथ जनप्रतिनिधियों में ऐसी चर्चा का विषय था कि अब ये भूमि हमेशा छठ घाट के लिए आरक्षित रहेगी लेकिन बिना सीमांकन कराए वन विभाग के द्वारा गेट निर्माण व चैन फेंसिंग के लिए मटेरियल गिराए जाने से छठ पूजा समिति के सदस्यों के साथ छठ पर्व आस्था से जुड़े आमजनो में रोष का वातावरण निर्मित हो गया हैं। वही छठ पूजा समिति के सदस्यों ने बिना सीमांकन कराए वन विभाग के द्वारा किए जा रहे कार्यो को लेकर आपत्ति करते हुए तहसीलदार राजपुर सुरेश राय से चर्चा कर सभी विषयों से अवगत कराया  जिस पर तहसीलदार ने वन परिक्षेत्र अधिकारी से सीमांकन कार्य होने तक निर्माण कार्य बंद करने के लिए फोन से निर्देशित करने के साथ ही हल्का पटवारी को जल्द सीमांकन करने को कहा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!