[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
छत्तीसगढ़। CG Vyapam Patwari Exam 2022: छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल, CG Vyapam द्वारा आयोजित पटवारी भर्ती परीक्षा 24 अप्रैल 2022 को आयोजित की गई। जिसके लिए राज्य के सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
जेआरडी महाविद्यालय जांजगीर चांपा में राजेंद्र कश्यप निरीक्षण करते हुए
परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया था जो आयोग के आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है। पटवारी भर्ती परीक्षा के माध्यम से पटवारी के कुल 301 पद थे।छत्तीसगढ़ पटवारी भर्ती परीक्षा में 50,000 से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए। पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा एवं स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। स्किल टेस्ट के लिए कुल पदों से 3 गुना उम्मीदवारों को बुलाया गया। नियुक्ति मिलने के बाद उम्मीदवारों 1 वर्ष का प्रशिक्षण दिया जाएगा।