[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

छत्तीसगढ़।बिलासपुर में जिला अधिवक्ता संघ ने मंगलवार दोपहर कलेक्टोरेट का घेराव कर दिया। पदाधिकारियों ने कहा कि तहसील कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी दायरे में रहकर अपनी जिम्मेदारी के साथ काम करें। रायगढ़ में वकीलों को उन्होंने झूठे मामले में गिरफ्तार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे प्रदेश के वकील आक्रोशित हैं। वकीलों ने कहा कि तहसील न्यायालय को बंद करने का अधिकार किसी को नहीं है। शासन-प्रशासन को पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।रायगढ़ में नायब तहसीलदार और उनके कर्मचारियों की पिटाई के बाद कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी संघ हड़ताल पर है। उनके समर्थन में पटवारी संघ ने भी हड़ताल कर दिया है। इसके चलते प्रदेश भर के तहसील दफ्तर में तालेबंदी की स्थिति है। मंगलवार को तहसील कार्यालय में कामकाज ठप रहा। इधर, वकीलों ने भी इस मामले में विरोध शुरू कर दिया है। मंगलवार को प्रदेश भर के वकीलों ने कालीपट्टी लगाकर काम किया। इस दौरान जिला अधिवक्ता संघ ने दोपहर में कलेक्टोरेट का घेराव कर जमकर नारेबाजी की। साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर रायगढ़ की घटना को लेकर नाराजगी जताई और निष्पक्ष जांच की मांग की।पदाधिकारी बोले-दबाव बनाने किया गया तालेबंदी जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि तहसील न्यायालयों को तानाशाही पूर्ण ढंग से बंद किया गया है। शासन-प्रशासन पर दबाव बनाने और अपनी मांगे मनवाने के लिए ऐसा किया गया है। किसी भी शासकीय कार्यालय में तालाबंदी करने का प्रावधान नहीं है। शासन को ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करना चाहिए।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!