[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

रायपुर। छत्तीसगढ़ के लुंड्रा विधायक व छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. प्रीतम राम ने लुंड्रा विधानसभा क्षेत्र में एक भी महाविद्यालय स्थापित न किए जाने का मामला विधानसभा में उठाया है। विधायक डॉ. प्रीतम राम ने छात्र-छात्रों के हित में मामले को उठाते हुए कहा कि 15 साल भाजपा की सरकार ने लुंड्रा विधानसभा क्षेत्र की उपेक्षा की है। सभी जगह महाविद्यालय खोले गए मगर लुंड्रा विधानसभा क्षेत्र में एक भी महाविद्यालय की स्थापना नहीं की गई है। अनुदान मांगों की चर्चा करते हुए विधायक डॉ. प्रीतम राम ने महाविद्यालय का मुद्दा उठाया था। विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र के धौरपुर तहसील मुख्यालय व अंबिकापुर के दरिमा में महाविद्यालय स्थापना किए जाने की मांग पुरजोर तरीके से उठाया है। विधायक डॉ. राम ने बताया कि मैंने उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के अनुदान मांग पर चर्चा करते हुए कहा कि लुंड्रा विधानसभा क्षेत्र 15 साल बीजेपी के पूर्व वर्ती सरकार की उपेक्षा के कारण एक भी कालेज नही है। लुंड्रा क्षेत्र के हजारों छात्र- छात्राएं 50 से 60 किलोमीटर दूर अंबिकापुर मुख्यालय के महाविद्यालयों में अध्ययन करने जाते है। मैंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं दोनों कैबिनेट मंत्रियों से आग्रह किया है कि अब हमारी सरकार है लोगों को काफी उम्मीदें हैं। धौरपुर व दरिमा में शासकीय महाविद्यालय व लुंड्रा में लाइवलीहुड कालेज की घोषणा करने को कहा। विधायक डॉ. प्रीतम राम ने यह भी बताया कि सदन में उच्च शिक्षा मंत्री ने आश्वस्त किया है कि आप की मांगों पर गंभीरता से विचार करेंगे। लुंड्रा विधानसभा क्षेत्र में महाविद्यालय की स्थापना होगी। विधायक डॉ. प्रीतम राम ने बताया कि धौरपुर व दरिमा में महाविद्यालय की स्थापना होती है तो हजारों छात्र -छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए स्थानीय स्तर पर ही व्यवस्था हो जाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!