[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंतर्गत बूढ़ाबगीचा में पुलिस ने 6 नग मवेशी के साथ दो तस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल की, दोनों तस्कर को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा। ज़ब्त मवेशी की अनुमानित लागत करीब 40 हजार रुपए आंकी गई।


थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी की शंकरगढ़ की ओर से पिकअप क्रमांक यूपी 64 एटी 9084 में राजपुर के रास्ते से मवेशी बूचड़खाना कटिंग के लिए जा रहा हैं। पुलिस ने राजपुर-कुसमी मार्ग बूढ़ाबगीचा के पास पिकअप को रुकवाकर देखा पिकअप में 6 नग बैल लोड़ था। ग्राम लितिकंडा थाना रंका जिला गढ़वा निवासी 28 वर्षीय शमशेर अंसारी पिता सरफुद्दीन अंसारी व ग्राम मानपुर थाना रंका जिला गढ़वा निवासी 27 वर्षीय सुजान अंसारी पिता रफू  अंसारी से दस्तावेज की मांग की मगर दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। पुलिस ने मवेशी सहित पिकअप को थाना लाकर ज़ब्त मवेशियों को पशु चिकित्सालय में स्वास्थ्य परीक्षण कराकर थाना प्रांगण में रखा है। पुलिस ने दोनों आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ कृषक पशु परीक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11(घ) के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा। 
कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने साथ सहायक उप निरीक्षक अरविंद प्रसाद, प्रधान आरक्षक बोधसाय पैकरा, पंकज पोर्ते, अमर, रूपेश गुप्ता आदि मौजूद थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!