[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
बलरामपुर।बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम कैलाशपुर में शासकीय उद्यान के समीप मादा भालू के काटने से बच्चे की दर्दनाक मौत।
रामकृष्ण श्यामले का 5 वर्षीय पुत्र संजय सिंह अपने घर से शासकीय उद्यान में काम कर रही मां के पास मिलने जा रहा था।रास्ते में ही भालू के काटने से बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत। नर्सरी के समीप जैसे ही बच्चा पहुंचा मादा भालू अपने दो बच्चों के साथ हमला कर दिया। जिससे बच्चे का सिर पूरी तरह से जख्मी हो गया और मौके पर ही मौत हो गई। घटना लगभग 9 बजे सुबह की बताई जा रही है। आने जाने वाले राहगीरों ने देखा और शोरगुल किया तो भालू वहां से जंगल की ओर भाग निकला। सूचना पर वन विभाग अमला मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर जांच में जुटी हुई है। परिजनों को तत्कालिक सहायता के रूप में 25000 नगद दिया गया ।बच्चे की परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है और गांव में मातम पसर गया।