अंबिकापुर: शहर से लगे खैरबार के गाड़ाघाट से लगे जंगल मे सर कुचला हुआ मिला लाश. वन विभाग ने की पुष्टि,हाथी के कुचलने से हुई मौत. बीते 2 दिनों से अंबिकापुर शहर के आसपास इलाकों में हाथियों के दल से बिछड़ा हुआ एक हाथी कर रहा है विचरण. वन विभाग हाथी को जंगल की ओर भगाने की कवायद में लगा हुआ है. शव को अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।शहर से लगे इलाकों में जंगली हाथी से आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल बन गया है.

जानकारी के अनुसार बीती रात हाथी ने एक व्यक्ति को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया है दरअसल अंबिकापुर शहर से लगे खैरबार के गड़ाघाट से लगे जंगल मे सुबह स्थानीय लोगों ने भ्रमण के दौरान देखा कि एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है जिसकी सूचना पुलिस को दी गई वही जांच में यह पाया गया कि किसी चीज से कुचला हुआ दिखाई दे रहा था जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. जहां पोस्टमार्टम में हाथी से कुचलने की पुष्टि हुई है. इधर वन विभाग लगातार ग्रामीणों से सुरक्षित जगह पर जाने की अपील लोगों से की जा रही है साथ ही वन विभाग हाथियों पर नजर बनाए हुए हैं. अब तक हाथी ने फसलों सहित कुछ घरों को भी नुकसान पहुंचाया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!