बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र के अंर्तगत अतौरी के बेलसोतापारा जंगल की अवैध कटाई कर अतिक्रमण करने वाले 6 आरोपी को वन विभाग ने कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया। वही दो दिन पहले अखोरा जंगल कटाई करने वाले 8 आरोपी को जेल भेजा था।
वन परिक्षेत्राधिकारी महाजन लाल साहू ने बताया कि राजपुर वन परिक्षेत्र के अतौरी के बेलसोतापारा जंगल में करीब 7 हेक्टेयर में लगे हरे -भरे छोटे मिश्रित झाड़ को अवैध कटाई कर 20 लोंगो ने अतिक्रमण किया था। वन मंडलाधिकारी विवेकानंद झा व उप मंडलाधिकारी अशोक तिवारी के निर्देश पर वन कर्मचारी मौके पर पहुंचकर ग्राम अतौरी के बेलसोतापारा निवासी 45 वर्षीय संतु राम पिता रामनन्दन चेरवा, 52 वर्षीय प्रीतम पिता कामेश्वर कंवर, 52 वर्षीय जीवन पिता कुमन चेरवा, 32 वर्षीय हीराचंद पिता बेसाहू कंवर, 69 वर्षीय रामप्रीत पिता लखन चेरवा व 59 वर्षीय अनुपसाय पिता नान चेरवा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।वही 14 फ़रार आरोपी की तलाश की जा रही है।
कार्रवाई के दौरान उप वन मंडलाधिकारी अशोक तिवारी, वन परिक्षेत्राधिकारी महाजन लाल साहू, डिप्टी रेंजर आरपी राही, नारायण जायसवाल, राजकुमार, राकेश देवांगन, मालती मांझी सहित वनकर्मी उपस्थित थे।