बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र के अंर्तगत अखोरा में जंगल की अवैध कटाई कर अतिक्रमण करने वाले 8 आरोपी को वन विभाग के कार्रवाई कर न्यायालय से जेल भेजा।
उप मंडलाधिकारी अशोक तिवारी ने बताया कि राजपुर वन परिक्षेत्र के अखोरा कक्ष क्रमांक पीएफ 2569/12 में 8 अगस्त को वन भूमि 1.200 हेक्टेयर भूमि में साल और मिश्रित प्रजाति के पौधा 0/20 सेमी की अवैध कटाई कर 8 लोंगो ने अतिक्रमण किया था। वन मंडलाधिकारी विवेकानंद झा के निर्देश पर वन कर्मचारी मौके पर पहुंचकर ग्राम सिधमा निवासी सूबेदार पिता देवनारायण, केंदल पिता जगसाय, रामनाथ पिता सुबेदार, रामभरोस पिता सुंदर, जगदीश पिता रामनाथ, जीतू पिता रामदास, जमुना पिता रामदास व विफना पिता रामदास को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया न्यायालय से जेल भेजा गया। कार्रवाई के दौरान उप वन मंडलाधिकारी अशोक तिवारी, वन परिक्षेत्राधिकारी महाजन लाल साहू, डिप्टी रेंजर आरपी राही, एली मिंज, मालती मांझी, अजय एक्का सहित वनकर्मी उपस्थित थे।