[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की आज 17 दिसम्बर को तीन साल पूरा होने पर जिला प्रशासन के द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार इस अवसर पर रन फॉर सीजी प्राईड “दौड स्वाभिमान और गर्व की” कार्यक्रम का आयोजन किया। जिला बलरामपुर में भी जिला स्तर पर रन फॉर सीजी प्राईड दौड़ का आयोजन शुक्रवार को प्रातः 07.30 बजे से आयोजन किया गया। दौड़ आयोजन पुराना रेस्ट हाउस भवन से प्रारंभ होकर संयुक्त जिला कार्यालय भवन के प्रांगण में खत्म हुआ। दौड़ में प्रथम आने वाले तीन विजेताओं को बलरामपुर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के हाथों पुरूस्कृत किया गया।
जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बलरामपुर के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि नजर नहीं आए। वही जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक शामिल नहीं होने पर शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस विषय पर जनप्रतिनिधियों ने कहा कार्यक्रम में किसी प्रकार का आमंत्रण प्राप्त नहीं हुआ था। इसलिए इस दौड़ में शामिल नहीं हुए। इतना ही नहीं उन्होंने जिला प्रशासन पर भी आरोप लगाते हुए कहा उनके द्वारा भी जनप्रतिनिधियों का अपमान किया जा रहा है।
क्या कहते है जनप्रतिनिधि !
कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने कहा की यह शासकीय कार्यक्रम है हमें इस पर किसी भी प्रकार की कोई सूचना एवं निमंत्रण नहीं दिया गया है। राजपुर में फिर से दौड़ का कार्यक्रम करवाया जाएगा दौड़ सेहत के लिए बहुत ही लाभकारी है।
नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद राम ने पत्रकारों से मोबाइल पर चर्चा करते हुए कहा कि हमें इस कार्यक्रम को लेकर किसी प्रकार की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुआ है। कहीं ना कहीं जनप्रतिनिधियों को उपेक्षित किया जा रहा है। इससे बड़ी दुर्भाग्य की बात क्या होगी।
जनपद पंचायत अध्यक्ष विनय सिंह पैकरा ने कहा इस कार्यक्रम को लेकर किसी प्रकार का जानकारी या आमंत्रण प्राप्त नहीं हुआ है।उन्होंने जिला अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा जिले के समस्त अधिकारी, मंत्री और विधायक के टच में है इसलिए इनके द्वारा छोटे जनप्रतिनिधियों को सम्मान नहीं किया जा रहा है।
व्यापारी संघ के अध्यक्ष छोटे लाल गुप्ता ने कहा इस कार्यक्रम की किसी प्रकार की कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुआ ना ही उन्हें किसी प्रकार का आमंत्रण प्राप्त हुआ है। यहां के अधिकारी और कर्मचारी बेलगाम हो गए हैं उन्हें किसी भी जनप्रतिनिधियों की चिंता नहीं है ना ही गणमान्य नागरिक की।
भाजपा जिला महामंत्री ओमप्रकाश जायसवाल ने कहा कार्यक्रम की सूचना नही मिली है। कहा सरकार बीजेपी की हो या कांग्रेस की सरकार में आने के बाद वह सभी की हो जाती हैं इसलिए हर कार्यक्रम में हर जनप्रतिनिधियों का सम्मान होना चाहिए।