बलरामपुर।बलरामपुर जिले के बरियों पुलिस ने जमीन खरीद बिक्री के नाम पर 16 लाख रुपए की ठगी करने वाले पति, पत्नी और देवर के विरुद्ध 420 के तहत केस दर्ज कर सगे भाईयों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा वही पुलिस फ़रार महिला की तलाश में जुटी हैं।चौकी प्रभारी रजनीश सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बलरामपुर को जनदर्शन में लुंड्रा पटोरा निवासी बोयाराम केरकेट्टा ने शिकायत किया था कि ग्राम महुआडीह थाना शंकरगढ़ निवासी अफरोज जुलाहा पत्नी रूतमनी उर्फ रीत व देवर इरफान ने जमीन खरीद-बिक्री के एवज में धोखा देकर अलग-अलग किस्तो में जमीन खरीद-बिक्री के नाम पर जेसीबी मशीन देने की बात करते हुए 16 लाख रुपए की ठगी किया है। शिकायत आवेदन प्राप्त होने पर चौकी प्रभारी रजनीश सिंह पुलिस टीम गठित कर आरोपी अफरोज जुलाहा व इरफान और आरोपियों के पास से जेसीबी मशीन ज़ब्त कर दोनों भाइयों के विरुद्ध धारा 420, 34 भदवीं दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा। वही फरार महिला रुतमनी उर्फ रीत की तलाश में जुटी है।
कार्यवाही के दौरान चौकी प्रभारी रजनीश सिंह, सहायक उपनिरीक्षक अभिषेक दुबे, अरुण दुबे, आरक्षक प्रदीप यादव, रिंकु गुप्ता, परमेश्वर दुबे, महिला आरक्षक सुमित्रा उईके, महिला सहायक आरक्षक रेणु सोनी आदि उपस्थित थे।