[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

बलरामपुर।बलरामपुर जिले के चांदो थाना अंतर्गत शाहपुर में जमीन विवाद पर की गई थी युवक की हत्या पुलिस ने हत्या के आरोप में दो महिलाएं सहित 6 लोगों की गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।


पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि 2 जनवरी को ललती यादव पति नंदलाल उर्फ नंदू यादव निवासी शाहपुर (चुरुण्डा पारा) पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि इसके पति नंदू यादव 1 जनवरी के शाम करीब 6 बजे घर से बिहारी नामक युवक के साथ ईश्वर दास के यहां पैसा देने जाने कहकर निकले थे। 2 जनवरी को सुबह 7 बजे जामुनडाड़ के मझना के खेत में गड्ढे में लाश मिला था। मृत युवक के दोनो पैर बंधे थे एवं गला घोटने का गले में निशान था। प्रथम दृश्या हत्या होने की आशंका होने से प्रार्थिया की रिर्पोट पर पुलिस ने धारा 302, 201 भादवीं के तहत केस दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने आशंका के आधार पर जेवन्त किस्पोट्टा पिता बिफा किस्पोट्टा ( 35), जीवन प्रकाश किस्पोट्टा पिता सदरक किस्पोट्टा( 52), जयन्त किस्पोट्टा पिता बिफा किस्पोट्टा (30), चान्दमनी लकड़ा पत्नी जीवन प्रकाश किस्पोट्र्य (45), प्रमिला किस्पोट्टा पत्नी जेवन्त किस्पोट्टा( 32), व अनुरंजन किस्पोट्टा पिता जीवन प्रकाश किस्पोट्टा (20)  सभी निवासी शाहपुर (चुरुण्डा पारा ) को थाना चांदो लाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर हत्या करना कबूल किया। पुलिस ने दो महिलाएं सहित 6  आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!