[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंतर्गत अलखडीहा गांव में शासकीय जमीन पर कब्जा करने को लेकर दो पुत्र और पिता पर प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजाथाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि ग्राम अलखडीहा निवासी सविन्द्र यादव पिता बालेश्वर यादव (18 ) ने मंगलवार को थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराया कि घर के बगल में शासकीय वन भूमि का जमीन है उस जमीन पर कब्जा है। उस ज़मीन पर गांव के रामकुमार यादव, रामकिशुन यादव, जगदीश यादव रामचन्द्र यादव, प्रदीप यादव एवं अन्य लोग पहुचंकर शासकीय जमीन पर कब्जा करने की नियम से हल लेकर जोताई करने लगे थे। मौके पर बालेश्वर यादव ने सभी को मना किया बोला उस ज़मीन पर मेरा कब्ज़ा है मैं कमाता हूं उसी बात को लेकर रामकुमार यादव, रामकिशुन यादव, जगदीश यादव, रामचन्द्र यादव प्रदीप यादव एवं अन्य लोग एक साथ टांगी, डंडे से लैस होकर आए और पिता बालेश्वर यादव, पुत्र कुलेश्र यादव व  पुत्र सविंद्र यादव को गंदी- गंदी गाली गलौज जान से मारने की धमकी देकर तीनो के उपर प्राणघातक हमला कर दिया। मारपीट में तीनों को गंभीर चोट लगी। झगड़ा देख मौके पर रविन्द्र यादव, अजय यादव पहुंचकर बीच बचाव करने गए तो सभी लोंगो ने इनको भी गाली गलौज कर मारपीट किया। पुलिस मौके पर पहुंचकर रामकुमार यादव पिता बेचन यादव ( 55), जगदीश यादव पिता बेचन यादव (41) व  प्रदीप यादव पिता रामकाज यादव  (45 ) को गिरफ्तार कर धारा 147, 148, 149, 294,  506, 323, 307 के तहत केस दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!