[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
अम्बिकापुर। कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देश पर एसडीएम सह अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा के नेतृत्व में टीम ने लुण्ड्रा विकासखंड के ग्राम बटवाही स्थित फर्म जय माता दी एग्रोटेक पर छापामार कार्यवाही करते हुए फर्म द्वारा पैक किये गए माही सूजी की 60 बोरी 500.500 ग्राम का सूजी पैकेटद्ध जब्त कर सैंपल खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला रायपुर भेजा गया।
एसडीएम सह अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा प्रदीप साहू ने बताया कि ग्राम बटवाही में नितिन कुमार अग्रवाल द्वारा मेसर्स जय माता दी एग्रोटेक का संचालन किया जा रहा है। इस फर्म द्वारा खाद्य पदार्थ सूजी को माही सूजी के नाम से 500 ग्राम का पैक कर विक्रय किया जा रहा है। यहां पैक किये गए माही सूजी के गुणवत्ताहीन मिलने की शिकायत की गई थी। कलेक्टर के निर्देश पर छापामार कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि मौके पर विक्रय हेतु भंडारित माही सूजी के 60 बोरी को संदेह के आधार पर जब्त किया गया जिसका मूल्य करीब 78 हजार रुपये है। इसके साथ ही मौके पर भण्डारित माही आटा 1 किलोग्राम और माही बेसन 500 ग्राम का पैकेट जांच हेतु नमूना लिया गया।उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व झारखंड के एक उपभोक्ता के द्वारा माही सूजी को गुणवत्ताहीन बताते हुए सोशल मीडिया पर फ़ोटो पोस्ट कर जांच की मांग की थी। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने उक्त पोस्ट को संज्ञान में लेते हुए जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियो को दिए थे।इस मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रशांत कुमार तिवारी, विनोद कुमार गुप्ता एवं सैम्पल असिस्टेंट तुलेश्वर सिंह मौजूद थे ।