[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
अंबिकापुर।सरगुजा जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिसे देखते हुए सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देश पर जरूरतमंदों को अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र में संचालित रेन बसेरा एवं आश्रय में मुफ्त ठहरने के इंतजाम किया गया है।
जिसका निरीक्षण करने आज नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे अंबिकापुर बस स्टैंड स्थित रैन बसेरा पहुंचे और वहां पर वास्तविक स्थिति का जायजा लिया नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे ने बताया कि रैन बसेरा में कुल 60 बेड है जो जरूरतमंदों के लिए बिल्कुल निशुल्क है इसके इसके साथ ही यहाँ 60 बेड में से 35 बेड पुरुषों के लिए आरक्षित है तथा 15 बिस्तर महिलाओं के लिए आरक्षित हैं रैन बसेरा में बेड के साथ यहां पर गद्दा कंबल सभी सेवाएं निशुल्क प्रदान की जा रही हैं तथा यही सेवाएं बीपीएल कार्ड धारियों को 20रुपये प्रति बेड चार्ज में उपलब्ध होता है और जिनके पास बीपीएल कार्ड नहीं है उनके लिए 70 रुपये चार्ज निर्धारित किया गया हैं साथ ही वहां श्रमिक अन्न सहायता केंद्र का संचालन किया जा रहा है जिसके तहत जरूरतमंदों को वहां निशुल्क भोजन भी उपलब्ध कराया जा रहा है साथ ही वे लोग जिनके पास श्रमिक कार्ड है उन्हें 10रुपये में भरपेट भोजन तथा जिनके पास श्रमिक कार्ड नहीं है उन्हें 22 रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है यानी कि रैन बसेरा में जाने वाले किसी भी जरूरतमंद को ना रहने के लिए ना ही खाने के लिए एक रुपए भी देने की जरूरत नही है साथी रैन बसेरे की मॉनिटरिंग नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे खुद कर रहे हैं ताकि इस ठंड के मौसम में किसी भी जरूरतमंद को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े साथ ही नगर निगम द्वारा चिन्हाकित जगहों पर अलाव को व्यवस्था भी की गई है ।