[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
कुंदन गुप्ता
कुसमी। कुसमी थाना अंर्तगत गुरुवार सुबह का खाना खाने के बाद एक परिवार के कई सदस्य बीमार पड़ गए। परिजनों ने सभी को कुसमी सीएससी में भर्ती कराया है। जहाँ ईलाज के बाद सभी की स्थिति स्थिर बताई जा रही है। ग्राम जिगनिया निवासी चंदरु पैकरा पिता सोनद्रा 40 वर्ष गुरुवार सुबह जंगल से आए कंदमूल की सब्ज़ी को परिवार के सभी लोगों ने खाना खाया था।
कुछ ही देर बाद चंदरु की मां रंगीलो पति सोनद्रा (50), पत्नी श्यामा (35), बेटी सनीता (6), लालावती (5), बेटा विशेष (4) हालत बिगड़ने लगी। परिजनों द्वारा तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुसमी में सभी भर्ती कराया गया। जहां ईलाज के दौरान सभी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। बीएमओ डॉ. अनुज टोप्पो ने बताया की परिवार के सदस्यों ने खाने में कुछ ज़हरीली चीज खा लिया था। ईलाज की सभी की स्थिति ठीक है।