अंबिकापुर।बतौली थाना अंर्तगत माझापारा गांव में जादू टोने की संदेह पर महिला की हत्या कर दी थी पुलिस ने 21 माह बाद अंधे कत्ल की गुत्थी समझाने में सफलता हासिल की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।पुलिस ने बताया कि शिवनाथ पिता सवल साय कोरवा उम्र 56 वर्ष निवासी चिपरकाया थाना बतौली ने 1 मई 2020 को थाना पहुंच केस दर्ज कराया था कि इसकी काकी नधियारो कोरवा माझापारा में रहकर किराना दुकान चलाती है दुकान में मर्ग पड़ी हुई है। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने संदेह के आधार पर पवन साय को हिरासत में लेकर कड़ाई से पुछताछ करने पर बताया कि आरोपी पवन साय के साथ नधियारो बाई के घर आना जाना करता था दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गया था। डेढ़ साल पूर्व वैशाख माह में नधियारो बाई इसके घर दो तीन दिन लगातार आई थी उसी समय आरोपी पवन साय के नातिन संजना बिमार पड़ गई थी ठिक नही हुई तथा नातिन की मृत्यु हो गई इसको शक था कि नधियारो कोरवा इसके नातिन को जादु टोना कर दी थी। जिससे इसके नातिन संजना की मृत्यु हो गई थी तब से आरोपी पवन साय नधियारों को मारने की ताक में था घटना दिनांक को रात्रि 8 बजे आरोपी पवन साय नधियारो के घर गया नधियारो दुकान में अकेले थी उससे बिस्कुट मांग कर खाया और नधियारो के साथ शारिरीक संबंध बनाया तथा दुकान के 2 किलो के बाट उठाकर उसके सिर में दो बार मारकर उसकी हत्या कर दिया था। आरोपी पवन साथ पिता सुखनसाय गोड उम्र 45 वर्ष को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी उप निरीक्षक आरपी साहु, सरफराज फिरदौसी, सहायक उप निरीक्षक अजित मिश्रा, भुपेश सिंह, प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह, बालमुकुन्द, विकास सिंह, राकेश शर्मा, विजेन्द्र, संतोष बरचा आदि उपस्थित थे।