कुंदन गुप्ता
कुसमी। बलरामपुर जिला नोडल अधिकारी दीपक निकुंज ने गुरुवार को विकासखण्ड कुसमी में आकस्मिक निरीक्षण करते हुए सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता किसानों की धान उपार्जन केंद्रो व चेक पोस्ट बैरियर का जायजा लिया। अलग-अलग धान खरीदी केंद्रों में जाकर उन्होंने खरीदी प्रक्रिया से जुड़े हुए समस्त विषयों पर जानकारी लेते हुए धान बेचने आए कृषकों से बातचीत भी की। धान खरीदी केंद्र कुसमी, जवाहरनगर व सामरी का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने उपार्जन केंद्र में पहुॅचे किसानों से मिलकर धान के समर्थन मूल्य, धान की तौलाई आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की। धान उपार्जन केंद्र में धान बेचने के लिए आए हुए किसानों से चर्चा करते हुए उन्होंने इलेक्ट्रानिक आद्रता मापी से धान की नमी की जांच करवाई। यहां उन्होंने अपने सामने धान के बोरे का वजन कराने के साथ ही नमी मापक यंत्र से किसान द्वारा लाई गई धान में नमी की प्रतिशत की भी जांच की। यहां उन्होंने किसानों के पंजीयन, टोकन जारी होने की स्थिति तथा लक्ष्य के अनुसार खरीदे जाने वाले धान की भी जानकारी ली। जिला नोडल अधिकारी दीपक निकुंज ने निरीक्षण भ्रमण के दौरान करोंधा व नवीन अमटाही चेक पोस्ट बैरियर का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अवैध धान भंडारण की सूचना पर ग्राम कमलापुर निवासी श्रवण गुप्ता, शिवकुमार जायसवाल के घर व गोदाम की जाँच भी की गई। परंतु रकबे के अनुसार ही धान पाया गया। भ्रमण के दौरान जिला खाद्य अधिकारी एसबी कामठे, एसडीएम अजय किशोर लकडा, सीईओ रणवीर सायं, एसडीओपी रितेश चौधरी, तहसीलदार उमा सिंह, करोंधा थाना प्रभारी जयसिंह धुर्वे, हल्का पटवारी उपस्थित रहे।