[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत उलिया के मांदरसराई एवं ग्राम पंचायत उफिया कोरवा व पहाड़ी कोरवा ग्राम माकड़ में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भ्रमण किया।
रीता यादव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के द्वारा दूरस्थ क्षेत्र ग्राम पंचायत उलिया के मांदरसराई एवं ग्राम पंचायत उफिया के कोरवा व पहाड़ी कोरवा ग्राम माकड़ में शाम 7 बजे कोविड़ टीकाकरण महाअभियान में के दौरान भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान 50 टीकाकरण लगाया गया और कोविड टीकाकरण जागरूकता के संबंध में ग्रामीणों से चर्चा की और उन को प्रोत्साहित किया साथ ही रोजगार गारंटी में रोजगार एवं मजदुरी संबंधी, राशन कार्ड, राशन संबंधी एवं ग्रामीणों से चर्चा की साथ ही कोरवा, पहाड़ी कोरवा को रोजगार मूलक कार्य एवं भूमि सुधार के कार्य का फाइल प्रस्ताव तैयार कर जल्द से जल्द स्वीकृति हेतु जिला पंचायत कार्यालय प्रेषित करने को निर्देशित किया।भ्रमण के दौरान जनपद सीईओ यशपाल सिंह, कार्यक्रम अधिकारी प्रीति प्रियंका लकड़ा, सचिव, मितानिन, नर्स, सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।