सीतापुर/ रूपेश गुप्ता : सीतापुर थाना क्षेत्र के एरण्ड का है ठगी का शिकार हुए जगसाय पिता अमर साय नागवंशी उम्र 67 वर्ष जो बिजली विभाग का रिटायर कर्मचारी हैं जो वर्तमान में अम्बिकापुर लुचकिघाट के पास रहता पूर्वजों की जमीन एरैंड ग्राम में है जिसे 27 दिसम्बर को दो अलग अलग नम्बर से फोन आया कि आप के गांव वाले खेत मे आप को जेसीबी से काम करवाना हैं पता चला है जिस पर जगसाय ने 28 दिसम्बर को काम कर देने की बात कही दूसरे दिन दो लोग गांव पहुँच कर प्राथी के खेत मे दिन भर काम कर अपना पैसा लेकर चले गए 29 दिसम्बर को चार लोग जगसाय के खेत पर पहुंच कर जगसाय को धमकी देने लगे कि तुमने सरकारी जेसीबी से अपने खेत पर काम कराया है ई ई साहब साथ मे है तुम्हारे खिलाफ रिपोर्ट करने वाले हैं कि तुमने सरकारी वाहन से बिना परमिशन से कार्य कराया हैं तुम जेल चले जाओगे नही तो साहब से सेटिंग कर लो इस बात से रिटायर कर्मचारि डर गया और जेल जाने के डर से पैसा देने को तैयार हो गया औऱ ठगों के साथ उनके कार से अम्बिकापुर अपने घर गया औऱ बैंक से छः लाख रुपये ठगों को दिया इस ठगी में चार अज्ञात लोग शामिल थे।ठगी के शिकार कर्मचारि ने इस बारे में किसी को नही बताया पर कुछ दिनों बाद उसे अहसास हुआ कि मेरे साथ ठगी हो गया है तो हिम्मत कर घटना की जानकारी अपने बेटों को दी जिस पर सीतापुर थाने आकर प्राथी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया पुलिस द्वारा अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।