बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर निवासी जिला योजना समिति के सदस्य पूरनचंद जायसवाल ने प्रेसनोट जारी कर कहा कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंह देव आपका जो निर्णय है उसका प्रदेशवासी स्वागत कर रहे हैं। आपके इस निर्णय से वर्तमान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश सरकार की कमजोरी पकड़ ली गई है। मैंने प्रदेश सहित ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, पंच, बीडीसी, डीडीसी एवं जनप्रतिनिधियों से बात किया तो मुझे पता चला आपके इस निर्णय का सभी स्वागत कर रहे हैं। हर बार की भांति इस बार भी आप की छवि जनता के सामने और अच्छी बन गई है। केंद्रीय मंत्री का आगमन छत्तीसगढ़ में हुआ था हजारों की संख्या में छत्तीसगढ़ में आवास योजना व अन्य कई योजना जो संचालित नहीं हो पाई नीतियों के कारण और भूपेश सरकार के कुनीतियों के कारण करीब 14 विधायकों ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंह देव के इस इस्तीफा देने के निर्णय को अनुशासनहीनता बताया है। यदि मैं उनसे पूछो कि क्या वह यह बात अपनी जनता से पूछ सकते हैं यदि वह संचालित हो जाती तो गरीबों को घर और ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों को काम और जनपद पंचायत में पैसा आ जाता जिससे प्रदेशवासियों को लाभ मिलता आपके इस निर्णय से पूरे प्रदेश में खुशी की लहर निर्मित है।