[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
भोपाल : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बुधवार को एक दिन में कम से कम 13.52 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीका (Covid-19 Vaccine) लगाया गया, जो कि देश में एक दिन में हुआ सर्वाधिक संख्या में टीकाकरण है. जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि 100 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने के महा अभियान में बुधवार को बड़ी सफलता मिली और स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कोविड-19 रोधी टीके की 13.52 लाख खुराकें लोगों को लगाईं. अधिकारी ने दावा किया, ‘‘यह देश के अन्य राज्यों की तुलना में सर्वाधिक है.” उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने चार दिवसीय महा अभियान के तहत 11,159 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए हैं. यह अभियान बुधवार से शुरू हुआ है और इस तरह के और तीन अभियान 17 और 24 नवंबर तथा एक दिसंबर को चलाए जाएंगे.अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में सभी पात्र लोगों को टीके की दोनों खुराकें लगाने का लक्ष्य रखा है. प्रदेश में लगभग 5.49 लोग कोविड-19 टीका लगवाने के पात्र हैं।