बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर-बलरामपुर मुख्य मार्ग एनएच 343 महुआपारा व्यवहार न्यायालय के सामने ट्रक की टक्कर से बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। एक घायल का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

उप निरीक्षक अश्वनी पांडे ने बताया कि ग्राम कर्रा जूनापारा निवासी 20 वर्षीय मंदीप उरांव पिता प्रसाद उरांव अपने दोस्त 19 वर्षीय कमलेश उरांव पिता नईहर उरांव के साथ रविवार को बाइक क्रमांक सीजी 15 सीवाई 3286 में सवार होकर अपने काम से राजपुर आए हुए थे। अपना काम निपटाकर अपने घर रात्रि करीब साढ़े आठ बजे घर लौट रहे थे। महुआपारा व्यवहार न्यायालय के सामने बलरामपुर की ओर से आ रही ट्रक क्रमांक सीजी 15 ऐसी 5153 से टक्कर हो गई। बाइक चालक मंदीप उरांव की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक में पीछे बैठे नईहर उरांव दूर जा गिरा वाहन चालकों ने तत्काल उप निरीक्षक अश्विनी पांडे को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंचकर दोनो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया चिकित्सकों ने उपचार के दौरान मंदीप उरांव को मृत घोषित किया, कलमेश उरांव का उपचार चल रहा है। पुलिस ने मृतक की शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द किया, पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक के विरुद्ध केस दर्ज किया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!