बलरामपुर।बलरामपुर जिले के पस्ता थाना अंर्तगत डवरा पुलिस चौकी में शारदीय नवरात्र एवं अन्य त्योहार को देखते हुए रामानुजगंज एसडीओपी एनके सूर्यवंशी के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई।
शांति समिति की बैठक में चौकी राजकुमार कश्यप ने शारदीय नवरात्र एवं अन्य त्योहार को शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। चौकी प्रभारी ने सुरक्षा संबंधित टिप्स देते हुए समिति के अध्यक्ष व डीजे साउंड संचालकों को डीजे साउंड धीमी आवाज में बजाने एवं मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन शांतिपूर्ण तरीके से करने को कहा।
बैठक में एसडीओपी एनके सूर्यवंशी, नायब तहसीलदार रोशनी तिर्की, चौकी प्रभारी राजकुमार कश्यप, समिति के अध्यक्ष, डीजे साउंड संचालक, जनप्रतिनिधि, पुलिसकर्मी उपस्थित थे।