बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर अंतर्गत पतरातू के डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजा मनाया गया। पौराणिक मान्यता है कि वाग्देवी मां सरस्वती की आराधना और ज्ञान के महापर्व को बसंत पंचमी के रूप में जाना जाता है। विद्या, बुद्धिदाता , सरस्वती ,बागेश्वरी देवी, वीणा वादिनी ,वाग्देवी आदि नामों से पूजा जाता है। सरस्वती पूजा हिंदुओं का प्रमुख त्यौहार है इस त्यौहार पर मां सरस्वती की पूजा की जाती है, यह पूजा हर साल बसंत पंचमी को सभी शिक्षण संस्थानों में मनाया जाता है। मां सरस्वती को सफेद और पीले रंग के फूल आदि चढ़ाए जाते हैं । इस दिन विद्यार्थी इस त्यौहार को बड़े धूमधाम से मनाते हैं।
पूजा में सर्वप्रथम स्कूल के प्राचार्य आशुतोष झा ने सरस्वती माता की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित एवं फूल माल्यार्पण किया तथा सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने मिलकर सरस्वती वंदना कर पूजा संपन्न किया। अंत में प्राचार्य आशुतोष झा ने सभी विद्यार्थियों को बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती से ज्ञान, सद्बुद्धि व आशीर्वाद लेकर होने वाली परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दी ।