बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर विकासखंड के ग्राम कर्रा अंतर्गत पतरातू में संचालित डीएवी मुख्यमंत्री स्कूल के शिक्षकों द्वारा प्राकृतिक दर्शन के लिए शिक्षिका अंकिता पांडे ,सीमा, सपना ,वंदना एवं शिक्षक अनुदेव बशक के निरीक्षण में कक्षा एलकेजी से कक्षा दूसरी तक के समस्त छात्र छात्राओं को राजपुर स्थित गेऊर नदी के समीप स्थित” हरीतिमा नर्सरी ” ले जाया गया। जहां बच्चों को पर्यावरण के महत्व को बताते हुए सभी प्रकार के प्राकृतिक तत्व जो जीवन को संभव बनाते हैं वह पर्यावरण के अंतर्गत आते हैं, प्रकृति में पाए जाने वाले सभी जीव प्रकृति की सुंदरता है ।
प्रकृति की सुंदरता में पेड़ पौधे सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। पर्यावरण से जुड़ी समस्त जानकारी से अवगत कराया गया। प्रकृति में पाए जाने वाले पेड़ पौधे और उनके हरियाली हर किसी का मन मोह लेती है । हम सभी को पेड़ पौधे की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए ।क्योंकि यही प्रकृति की सुंदरता है क्योंकि पेड़ पौधे खुद कार्बन डाइऑक्साइड ग्रहण करके हम सभी को आक्सीजन प्रदान करते हैं। लेकिन लोग पेड़ पौधों की कटाई किए जा रहे इससे हमारे प्रकृति को बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है जिससे हमारे देश में वायु प्रदूषण में वृद्धि, प्राकृतिक स्रोत में कमी, तथा इकोसिस्टम भी बाधित हुआ है। स्कूल के प्राचार्य आशुतोष झा ने प्रकृति के महत्व व सुंदरता का वर्णन करते हुए पर्यावरण के प्रति हमारे उत्तरदायित्व को बताते हुए कहा आधुनिक जीवन की इस व्यस्तता में हमें कुछ बुरी आदतों को बदलना आवश्यक है हमें अपने स्वार्थ की पूर्ति तथा विनाशकारी कामनाओं के लिए प्राकृतिक साधनों का गलत उपयोग नहीं करना चाहिए । पर्यावरण के अभाव में जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती ।जीवन के अस्तित्व को बचाए रखने के लिए प्राकृतिक उपहारों का हमें सम्मान करना चाहिए ।