बलरामपुर। राजपुर डीएवी मुख्यमंत्री स्कूल पतरातु  में नवरात्रि के विशेष अवसर पर “बुराई पर अच्छाई की जीत” का प्रतीक मानकर मनाए जाने वाले पर्व दशहरा को ध्यान में रखते हुए प्राथमिक वर्ग के बच्चों द्वारा प्राथमिक विभागीय शिक्षक सीमा,सपना एवं बादल भास्कर के नेतृत्व में नवरात्रि पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।सर्वप्रथम स्कूल के प्राचार्य आशुतोष झा द्वारा दुर्गा जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित तथा फूल चढ़ा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।।इस अवसर पर बच्चों में अत्यंत खुशी और उल्लास दिखा। कार्यक्रम में सर्वप्रथम कक्षा चौथी से काव्या अग्रवाल द्वारा नवरात्रि पर विशेष भाषण प्रस्तुत किया गया ।तत्पश्चात कक्षा पहली और दूसरी के बच्चों द्वारा नौ देवी दुर्गा स्वरूप की मनोरम झांकी प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में आगे कक्षा चौथी के बच्चों द्वारा गरबा नृत्य प्रस्तुत किया गया तथा कक्षा पहली और दूसरी से नवरात्रि पर्व पर विशेष डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया गया।  स्कूल के प्राचार्य आशुतोष झा द्वारा सभी बच्चों के उत्साह और खुशी को बढा़ते हुए नवरात्रि तथा दशहरा पर्व की विशेष जानकारी प्रेरणा स्रोत शब्दों से दी। तत्पश्चात सभी बच्चों वह उपस्थित शिक्षकों द्वारा नवरात्रि पर विशेष मां दुर्गा का आह्वान “या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता, नमस्तस्ए नमस्तस्ए नमस्तस्ए नमो नमः ” स्तुति कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!