बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर ग्राम पतरातू में स्थित डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर बच्चों ने अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए | कार्यक्रम की शुरुआत शशि कला भगत के द्वारा ध्वजारोहण से किया गया, इसके पश्चात कक्षा पहली व दूसरी के विद्यार्थियों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता हुई | कक्षा तीसरी व चौथी के छात्रों द्वारा एक लघु नाटक तथा कक्षा आठवीं नौवीं व दसवीं के छात्र-छात्राओं द्वारा झांसी की रानी पर एक भव्य नाटक प्रस्तुत किया गया | कार्यक्रम को एक अलग रूप देते हुए कोरोनावायरस संक्रमण के रोकथाम हेतु कक्षा ग्यारहवीं की छात्राओं ने नृत्य द्वारा संदेश दिया | स्कूल के शिक्षक सीमा सिंह, सपना गुप्ता एवं प्रीति साहा के नेतृत्व में कार्यक्रम का संचालन कक्षा ग्यारहवीं के आकाश कुमार मित्तल तथा कक्षा नौवीं की कृतिका अग्रवाल के द्वारा किया गया |कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कुंवर साय (बीईओ) के शुभ कर कमलों द्वारा सत्र 2021-22 के स्कूल प्रतियोगिताओं में आए सभी प्रथम ,द्वितीय व तृतीय छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया | कार्यक्रम के अंत में कुंवर साय (बीईओ), कर्रा पंचायत सरपंच विद्या पन्ना , पूर्व डीडीसी शशिकला भगत तथा डीएवी स्कूल के प्राचार्य आशुतोष झा ने बच्चों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी |