[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

पथरिया। छत्तीसगढ़ के पथरिया ग्रामीण क्षेत्रो में तंत्र मंत्र से करोड़ो बनाने का सपना दिखाकर ठगी करने वाला गिरोह शनिवार को पथरिया पुलिस के हत्थे चढ़ गया पथरिया थाना प्रभारी आलोक सुबोध से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम चंदली निवासी प्रमोद सिंह पिता मुरारी सिंह उम्र 48 वर्ष ने थाने आकर लिखित आवेदन में  बताया कि आरोपी  सोनिका ब्राह्मण उर्फ संध्या पांडेय पति सुसील पांडेय निवासी किशोर नगर खमतराई बिलासपुर उम्र 4 सुशील पांडेय पिता बिहारी पांडेय बिलासपुर, मानदास डिंडोर पिता मनराखन डिंडोर निवाशी गुना थाना मुंगेली, राजू उर्फ राजेश राज पिता धनसिंह निवासी तेंदुवा थाना सीपत,  अविनाश टंडन पिता रामजी टण्डन  निवासी एरमसाहि थाना सीपत ने उससे ग्राम चंदली आकर कहा कि वे तंत्र मंत्र से दो लाख पचास हजार को एक करोड़ बना देंगे जिस पर प्रमोद ने पांचों आरोपियों को उतनी रकम दे दी इसके बाद तंत्र मत्र का ढोंग रचाया गया और  फिर आने की बात कर फरार हो गए।प्रमोद को समझ आया कि अंधविश्वास के चक्कर मे उसके साथ ठगी हो गयी है तब प्रमोद ने 9 अक्टूबर को पथरिया थाने पहुंच केस दर्ज कराया। पुलिस ने पांचों आरोपियों के विरुद्ध धारा 42 , 34 के तहत केस दर्ज किया था। 6 दिनों में आरोपियों की हुई गिरफ्तारी- ग्रामीण प्रमोद के रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुए पथरिया पुलिस ने मुंगेली एसपी डीआर आँचला के निर्देशन में एक टीम तैयार कर पतासाजी शुरू किए अतरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी और एसडीओपी साधना सिंह के मार्गदर्शन में टीम ने 6 दिनों में सभी आरोपियों को अलग अलग शहरों से गिरफ्तार कर लिया और 16 अक्टूबर को थाने लाकर पूछताछ किये ।पूछताछ में गिरोह की मास्टर माइंड संध्या ने बताया कि तंत्र मंत्र के सहारे करोड़ो बनाने का झांसा देकर ठगी को अंजाम दिया जा रहा है चंदली निवासी प्रमोद से भी ढाई लाख रुपये ठगे गए थे जिसे पांचों आरोपियों ने आपस मे बांटकर खर्च कर लिया है ।सभी आरोपियों से पुलिस ने 9 हजार रुपये जब्ती करते हुए सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल निरुद्ध किया गया । 
अंधविश्वास से बचे  
पथरिया थाना प्रभारी आलोक सूबोध ने कहा कि क्षेत्र के निवासी अंधविश्वास में नही पड़े और कोई भी इस तरह की योजना लेकर आये तो पुलिस को सूचना दे। इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 420  के तहत केस दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

PTI

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!