बलरामपुर।बलरामपुर जिले के तातापानी महोत्सव संक्रांति पर्व का शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 14 जनवरी को किया। तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव में इस वर्ष मेला स्थल पर एडवेंचर्स गेम, हाट एयर बलून तथा आरागाही हवाई पट्टी में पैरासेलिंग, पैरामोटरिंग आकर्षण का केन्द्र बना रहा। इसके साथ ही महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या में स्कूली छात्र-छात्राओं व स्थानीय कलाकारों के अलावा आमंत्रित कलाकार अपनी प्रस्तुति दी।

तातापानी महोत्सव के प्रथम दिन 14 जनवरी को छत्तीसगढ़ी लोक गीतों की प्रसिद्ध बाल कलाकार आरू साहू, पाराम्परिक करमा गीत गायक सुनिल मानिकपुरी तथा 15 जनवरी की सांस्कृतिक संध्या में इंडियांस गॉड टैलेंट फेम जीरो ग्रेविटी डॉस ग्रुप, बॉलीवुड के मशहूर पार्श्व गाय शांतनु मुखर्जी (शान), अपनी प्रस्तुति दी, इसी क्रम में महोत्सव के अंतिम दिन भोजपुरी के प्रसिद्ध गायक मोहन राठौर व भोजपुरी की सुप्रसिद्ध गायिका काजल राघवानी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देंगी।

इस दौरान कलेक्टर विजय दयाराम के., पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रैना जमील सहित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!