बलरामपुर.बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंतर्गत ग्राम कोरगी अमदरी में महिला से दहेज के एवज में पांच लाख रुपए व जमीन मांगने वाले पिता-पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा.
थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने प्रेसनोट जारी कर बताया कि ग्राम पटोरा थाना लुंड्रा निवासी 21 वर्षीय पूनम यादव की शादी 2020 में ग्राम कोरगी अमदरी निवासी 22 वर्षीय रामनरेश यादव पिता विश्वनाथ यादव के साथ सामाजिक रस्मो रिवाज के साथ हुई थी. शादी के 6 माह बाद पति सहित परिजनों ने दहेज की एवज में 5 लाख रुपए व जमीन की मांग करने लगे पैसा व जमीन नहीं मिलने पर महिला को प्रताड़ित करने लगे.महिला ने पुलिस थाना पहुंचकर पति रामनरेश यादव, जेठ रामनाायण यादव, जेठानी फुलकुंवर यादव, सास रूकमनियां यादव व ससुर विश्वनाथ के विरुद्ध केस दर्ज कराई. पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर पांच लोंगो के विरुद्ध 498 (ए.) 34 भादवीं के तहत केस दर्ज कर पति रामनरेश यादव व पिता विश्वनाथ यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा. पुलिस तीन फ़रार लोंगो की तलाश में जुटी हैं.
कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी अखिलेश सिंह, नीलमणी कुजूर, भीखराम कुजूर, आकाश तिवारी, स्वाति राजवाड़े, बृजेन्द्र भगत, रूपेश गुप्ता आदि मौजूद थे.