[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

नई दिल्ली, एएनआइ। दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर एक बार फिर बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गया है। वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक, दिल्ली में बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 346 है, जिसे बहुत खराब श्रेणी में माना जाता है। वहीं, इससे एक दिन पहले एक्यूआइ 328 रिकार्ड किया गया था, जबकि सोमवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 331 था और रविवार को यह 254 था। दिल्ली के आनंद विहार में प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में है सुबह साढ़े आठ बजे यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 403 दर्ज किया गया है। वहीं, चांदनी चौक में 374, आइटीओ में 370, जहांगीरपुरी में 416 और लोधी रोड पर एक्यूआइ 293 दर्ज हुआ है। एनसीआर के शहरों में फरीदाबाद का इंडेक्स 353, गाजियाबाद का 323, ग्रेटर नोएडा का 306, गुरुग्राम का 275 और नोएडा का 316 दर्ज किया गया।उत्तर प्रदेश के कानपुर में प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में है। नेहरू नगर में एक्यूआइ 217 दर्ज किया गया है। यूपी के अधिकतर जिलों में प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में दर्ज हुआ है। लखनऊ का एक्यूआइ 222, प्रयागराज में 238, वाराणसी में 202, आगरा में 219 और मेरठ में 280 रिकार्ड किया गया है।
हरियाणा के हिसार में एक्यूआइ 340, पानीपत में 314, रोहतक में 355 और यमुनानगर में सूचकांक 234 के साथ खराब श्रेणी में रिकार्ड किया गया है। हालांकि कई जिलों में प्रदूषण के स्तर में सुधार हुआ है और उनमें माडरेट श्रेणी का एक्यूआइ रिकार्ड किया गया है। इनमें सिरसा, पलवल, करनाल समेत कई जिले शामिल हैं। बिहार के भी कई जिलों में प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है। यहां पटना के मुरादपुर में 314, गया के करीमगंज में 331, हाजीपुर में 256, मुजफ्फरपुर की बुद्धा कालौनी में 357 और दरभंगा का एक्यूआइ 388 रिकार्ड किया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!