[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
नई दिल्ली, जेएनएन। यूपी में विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों के नामों को लेकर आज दिल्ली में अहम बैठक हो रही है। भाजपा दफ्तर में जारी इस बैठक में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं। इस बैठक में पांचवें, छठे और सातवें चरण के उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा होगी। इस बैठक में सीएम योगी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं।यूपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल, उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य और डा दिनेश शर्मा के अलावा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और सह चुनाव प्रभारी अनुराग ठाकुर भी शामिल होंगे।25 जनवरी को केंद्रीय चुनाव समिति को सौंपे जाएंगे नाम आज आखिरी फेज के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा के बाद केंद्रीय चुनाव समिति को लिस्ट सौंपी जाएगी। केंद्रीय चुनाव समिति से मुहर लगने के बाद इन उम्मीदवारों के नामों का एलान किया जाएगा। साथ ही पहले से चौथे चरण में जिन सीटों पर अभी तक प्रत्याशी तय नहीं किए हैं, उन पर भी आज चर्चा की जाएगी।