[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
भोपाल। छतीसगढ़ (Chhatisgarh) के जशपुर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक तेज रफ्तार कार ने श्रद्धालुओं को कुचल दिया था। ठीक उसी तरह की एक घटना मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल में हुई है। वहां शनिवार की रात दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक तेज रफ्तार कार की चपेट में तीन युवक आ गए। इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। मामला भोपाल के बजरिया थाना क्षेत्र का है। घटना रात सवा 11 बजे के करीब की है डीआईजी भोपाल इरशाद वली ने कहा है कि कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है और कार को भी बरामद कर जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत उस पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि चालक शराब के नशे में नहीं था और बेंगलुरु से इंदौर कार देने जा रहा था। बीच रास्ते में उसने भोपाल रेलवे स्टेशन के पास खाना खाया और गाड़ी को पीछे मोड़ते वक्त जुलूस में जा रहे लोगों को टक्कर मार दी. पुलिस के मुताबिक इस हादसे में जो व्यक्ति घायल हुआ था, वह अब खतरे से बाहर है। एक जुलूस में सड़क पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए नाचते-गाते जा रहे हैं। तभी एक तेज रफ्तार कार रिवर्स गियर में लोगों को टक्कर मारते हुए गुजर जाती है। इस हादसे में तीन युवक कार की चपेट में आ गए घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।