[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

नई दिल्ली, एएनआइ। देश में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार गंभीर ‘श्रेणी’ में बना हुआ है। आज भी एक्यूआई का स्तर 256 तक पहुंच गया है। दूषित होती राजधानी दिल्ली की आबोहवा में लोगों का सांस लेना मुश्किल होता जा रहा है। यह हाल ना सिर्फ दिल्ली का है बल्कि उत्तर भारत में स्थित यूपी-हरियाणा सहित कई राज्यों का है। यहां पर स्थित कई इलाकों में एक्यूआई का स्तर गंभीर श्रेणी में दर्ज हुआ है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) इंडिया के अनुसार, आज एयर क्वालिटी इंडेक्स 256 दर्ज किया गया है। तो आइए जानते हैं कि देश के किन इलाकों में वायु प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंच चुका है।राजधानी दिल्ली में स्थित आनंद विहार में एक्यूआई का स्तर लगातार गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। यहां पर आज भी 383 एक्यूआई दर्ज किया गया है। बवाना में 356, आइजीआई एयरपोर्ट में 238 और मुंडका में 351 तक एक्यूआई दर्ज किया गया हो, बेहद ही गंभीर श्रेणी में दर्ज हुआ है।हरियाणा की बात करें तो यहां पर भी वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। हवा में जहर घुल चुका है। दमघोंटू होती हवा में लोगों को जीना मु्श्किल हो रहा है। यहां पर स्थिति अंबाला के पट्टी मेहर में एक्यूआई 304 दर्ज किया है। इसके अलावा करनाल में 251, मानेसर में 252 दर्ज किया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!