[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

कुंदन गुप्ता
कुसमी।
बुधवार को ग्राम बैरडीह में करमा महातिहार बड़ी श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया। इस पर्व को लेकर महिलाओं ने सामूहिक रूप से विधिविधान से पूजा-अर्चना कर परिवार की कुशलता के लिए भगवान से प्रार्थना की। कार्यक्रम में गीत-नृत्य का आयोजन भी किया गया।

 जिला पंचायत सदस्य अंकुश सिंह ने कहा करमा पर्व आदिवासी समुदाय का सबसे बड़ा पर्व है। इस मौके पर हम सभी प्रकृति की पूजा-अर्चना कर पर्यावरण की सुरक्षा व पूजा का भी संदेश देते हैं। यही हमारी परंपरा है और संस्कृति भी। इसके उन्नयन के लिए हम सबों को सदा प्रयत्नशील रहना है। इस मौके पर हम सब प्रकृति की पूजा-अर्चन कर इसकी रक्षा का संकल्प लेते हैं। कार्यक्रम मे जनपद सदस्य प्रमिला बाई, बैरडीह सरपंच चंद्रकुमार, सांसद प्रतिनिधि उमाकांत यादव, दिनेश नगेशिया सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!