[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

छत्तीसगढ़।छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों की क्रूरता एक बार फिर देखने को मिली है। माओवादियों ने एक 50 साल के ग्रामीण की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि सोमवार-मंगलवार की रात लगभग 15 से 20 की संख्या में पहुंचे माओवादियों ने वारदात को अंजाम दिया है। एसडीओपी अभिनव उपाध्याय ने मामले की पुष्टि की है। मामला कुटरु थाना क्षेत्र का है।पुलिस ने बताया कि जिले के केतुलनार का रहने वाला जगत सोढ़ी (50) अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था। इस बीच इंद्रवाती एरिया कमेटी के वर्दीधारी माओवादी जगत सोढ़ी के घर पहुंचे। ग्रामीण को घर से बाहर निकाला गया। जिसपर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए डंडे से बेदम पिटाई करने लगे। नक्सलियों की पिटाई से जगत ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद माओवादी जंगल की ओर चले गए। वहीं मंगलवार की सुबह पुलिस को मामले की जानकारी मिली।
एसडीओपी  अभिनव उपाध्याय ने बताया कि ग्रामीण अपने गांव में ही एक दुकान चलाता था। जिससे उसे अच्छी खासी आमदनी हो जाया करती थी। ग्रामीण का पुलिस से कोई संबंध नहीं था। प्रथम दृष्टया यह नजर आ रहा है कि नक्सलियों ने ग्रामीण से पैसे की मांग की होगी । नहीं देने पर उसकी हत्या कर दी। एसडीओपी  ने कहा कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद ही हत्या का कारण स्पष्ट हो सकता है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!