[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

बिहार। बिहार के गया में नक्सलियों ने पंचायत चुनाव से बड़ी नक्सली वारदात को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने चार लोगों की हत्या कर दी है। गया के डुमरिया थाना क्षेत्र के मोनबार में शनिवार की रात भाकपा माओवादी ने बड़ी कार्रवाई करते सरयू सिंह भोक्ता का घर डायनामाइट लगा कर ध्वस्त कर दिया। साथ ही नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर करने के आरोपित चार ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया। इसके साथ ही नक्सलियों ने घर के बाहर पर्चा भी चस्पा किया है। जानकारी हो कि सात महीने पहले  मोनबार में चार नक्सलियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था। वरीय पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव में व्यवधान पैदा करने के लिए नक्सलियों द्वारा यह कार्रवाई की गई है। पुलिस लगातार सर्च अभियान चला रही है ताकि शांतिपूर्ण तरीके से पंचायत चुनाव संपन्न कराया जा सके। एसएसपी ने बताया कि नक्सलियों द्वारा सरयू भोक्ता के घर को  डायनामाइट लगाकर डुमरिया में उड़ाया गया है। उस मकान में रह रहे सरयू भोक्ता के दो बेटे व उनकी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया है।

एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या
इसमें से एक बेटा की गोली मार कर हत्या की गई है जबकि तीन की गला दबाकर हत्या करने के उपरांत घर में ही बरेड़ी से लटका दिया गया है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है। चारों शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराने के लिए गया स्थित अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज लाया जा रहा है। एसएसपी ने बताया कि घटनास्थल की घेराबंदी कर विशेष सुरक्षा बलों के द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है। यह घटना शनिवार की रात की है। जानकारी के मुताबिक छकर बनदा के केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कैंप से सौ गज की दूरी पर भाकपा माओवादी ने कई बम विस्फोट किया हैं। जानकारी हो कि डुमरिया और इमाम गंज मे 24नवंबर को पंचायत चुनाव होना है। भाकपा माओवादी ने चुनाव बहिष्कार की घोषणा की है। डुमरिया थाना से उत्तर की ओर मोनबर गांव घने जंगलों में है। मोनबार गांव डुमरिया से पांच किलोमीटर की दूरी पर है। जंगलों के ग्रामीण पुलिस और भाकपा माओवादी के कोप भाजन बनते हैं। पुलिस भी भाकपा माओवादी के ठहराव के लिए ग्रामीण को दोषी बताकर कार्रवाई करती है तो भाकपा माओवादी भी पुलिस मुखबिरी के आरोप में गांव के लोगों को निशाना बनाते हैं। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!