कुसमी/ कुंदन गुप्ता: 62वीं सीआरपीएफ बटालियन बंदरचूआ कैंप द्वारा शनिवार को नक्सल प्रभावित इलाके में सिविक एक्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ग्राम भुताही, चरहू, पचफेड़ी सहित अन्य गाँव के ग्रामीण उपस्थित हुए। 62वीं बटालियन के कमांडेंट प्रमोद कुमार सिंह के निर्देशानुसार कंबल, मच्छरदानी, बर्तन, शाल, सहित बच्चो को खेल-कूद की सामग्री का वितरण बटालियन के वरिष्ठ अधिकारियों के उपस्थिति में किया गया।

62वीं बटालियन के कमांडेट प्रमोद कुमार सिंह ने कहा की स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं ग्रामीणो से समन्वय स्थापित करते हुए इलाके में शांति व्यवस्था स्थापित करने मे लगातार प्रयास जारी हैं। इसी प्रयास में क्षेत्र मे बटालियन के नए दो कैम्प भूताही और पुंदाग मे स्थापित किया गया हैं। जिसके फलस्वरूप क्षेत्र की जनता शांतिपूर्वक अपना जीवन यापन करने लगे है एवं विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ सीधे गाॅव तक पहुँच रहा है। शिविर में ग्रामीणों को हमेशा सुरक्षा की मदद दिलाने की बात कहते हुए उनसे भी सहयोग की अपील की गई।चिकित्सा अधिकारी रानू दास द्वारा शिविर में आए ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाइयां वितरण किया गया। कार्यक्रम में कमांडेंट प्रशांत कुमार सिंह, सहायक कमाण्डेंट संजय चौधरी सहित ग्रामीण व सीआरपीएफ जवान उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!