बलरामपुर। बलरामपुर थाना में पदस्थ महिला प्रधान आरक्षक प्रीति साहू ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कहा कि महिला नगर सैनिक नीलम खलखो ने झंडा उतारने को लेकर गाली गलौज कर आदिवासी एक्ट में फंसाने का धमकी दी है।
प्रधान आरक्षक 259 प्रीति साहू ने ज्ञापन सौंप कहा कि वर्तमान में थाना बलरामपुर में पदस्थ हूं। 18 सितंबर को शाम 6 बजे से ड्यूटी से वापस आकर थाना में देखी कि हमारे झंडा को असम्मानिय तरीके से अपूर्ण गणवेश में बिना सलामी दिए ध्वज को महिला नगर सैनिक नीलम खलखो के द्वारा उतारा जा रहा था। जिसे देख कर मुझे अपमान महसूस हुआ। महिला नगर सैनिक को कहा जब पहले से ही आरक्षक कृष्णा पूरे गणवेश के साथ ध्वज उतारने के लिए यहां मौजूद है तो आप झंडा क्यो उतार रही हो कहकर आरक्षक से झंडा उतरवाया गया। इसी को लेकर महिला नगर सैनिक नीलम खलखो भड़कते हुए आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए कहने लगी कि तुम लोग होम गार्ड को क्या समझते हो तुम्हे देख लूंगी मीडिया में प्रचार-प्रसार कर छवि को धूमिल कर विभाग से निकलवा दूंगी। अपने आदिवासी समाज में जाकर तुम्हारे लिए नारे बाजी करवाने की धमकी देकर आदिवासी एक्ट में फसाने की धमकी दी है। प्रधान आरक्षक प्रीति साहू ने नगर सैनिक नीलम खलखो के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग की है।