[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

छत्तीसगढ़। महासमुंद विधानसभा के अंतर्गत ग्राम खैरझिटी में नशा मुक्त अभियान भारत माता वाहिनी के संस्था ने चलाया नशा मुक्ति अभियान में जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में किसान नेता अशवंत तुषार साहू पहुंचे समिति द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

इस अवसर पर तुषार ने कहा कि नशा मानव समाज के लिए घातक है। नशा से पुरा विश्व प्रभावित हो रहा है।नशा से ही कई गम्भीर बीमारी होती है सभी बिमारियों का मूल कारण नशा ही है जो आदमी को समय से पहले मौत की ओर ले जाता है इसलिये हम सभी को अपने परिवार, समाज ,गांव को नशा मुक्त बनाने का संकल्प करना चाहिये। इस अवसर पर शत्रुघ्न साहू, भोला महाराज, कृष्णा निर्मलकर ने नशा त्यागने हेतु अपील  किया और कहा कि हमे अपने आस पास को नशा मुक्त करने का प्रयास करना चाहिए और हम देखते हैं कि आजकल प्रायः सभी गांवों में छोटे छोटे बच्चे गुटका पाउच, तम्बाकू और सिगरेट पान ठेले में लेते हुए दिख जाते हैं ,इसको हम सभी ही मिलकर रोक सकते है। समाज सेवी संस्था भारत माता वाहिनी जिला महासमुंद द्वारा नशा मुक्त महासमुंद बनाने हेतु निरंतर कार्य पिछले अनेक वर्षों से किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान  संस्थान द्वारा प्रकाशित नशा मुक्ति पंम्पलेट का वितरण किया गया ‌। जिससे नशा से होने वाली बिमारियों के बारे में जानकारी प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान नशा नहीं करने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर नशामुक्ति पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नशामुक्ति केन्द्र में भर्ती मरीज जो नशा से पुरी तरह मुक्त हो चुके थे उन्हें भारत माता वाहिनी संस्थान द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शत्रुघ्न साहू भारत माता वाहिनी संरक्षक ,अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सदस्य गण,भोला महाराज ,अरून विश्वकर्मा ,एमन पटेल , कृष्णा निर्मलकर आदि उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!