[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
बलरामपुर। बलरामपुर जिले राजपुर महुआपारा में स्थित नाई की दुकान में चोरी करने वाला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।
थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि नगर पंचायत खुटनपारा निवासी 36 वर्षीय सकलदीप ठाकुर पिता रामजीत ठाकुर ने रविवार को थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि नगर पंचायत महुआपारा सिविल कोर्ट के बगल में ठेला में नाई की दूकान है। प्रतिदिन की तरह 20 नवंबर को शाम करीब 6 बजे अपने सैलून ठेला बंद कर घर चला गया था। ठेला के पास राज मोबाईल सेंटर है मोबाइल दुकान पर सीसीटीवी. कैमरा लगा है। शनिवार को दरम्यानी रात्रि राज मोबाईल का संचालक मो. सुहेल अरसद ने ऑनलाईन सीसीटीवी कैमरा में ताला टूटने की आवाज सुनकर मोबाइल कर बताया कि तुम्हारे सैलून ठेला का अज्ञात व्यक्ति ताला तोड़कर ठेला के अंदर रखे समान को चारी कर रहा था। जिसे समयलाल नामक व्यक्ति ने पकड़ा है। मौके पर जाकर देखा तो ठेला का ताला टूटा हुआ था। ठेला में रखे 200 रुपए, कैची व छुरा गायब था। मो. सुहैल एवं समय लाल द्वारा पकड़े व्यक्ति से नाम पूछने पर साकिर अंसारी ग्राम कुसमी निवासी बताया। पुलिस ने आरोपी से 200 रुपए, छुरी (उसतरा), 1 नग, कैची 2 नग, टुटा हुआ ताला, लोहे की राड जब्त कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा। कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी अखिलेश सिंह , आरक्षक पवन सिंह, प्रबोध मिंज, आरक्षक जमुना राजवाड़े, महिला आरक्षक अनुपमा कपूर आदि उपस्थित थे।