बलरामपुर।क्षेत्र में महिलाओं और बालिकाओं के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधों पर सख्ती से कार्यवाही करते हुए त्वरित न्याय दिलाने के लिए पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक द्वारा समस्त पुलिस अधिकारियों को हिदायत दिया गया था। उक्त दिशा निर्देशों का पालन करते हुए पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी रितेश चौधरी के पर्यवेक्षण मे थाना कुसमी के ग्राम सिविल दाग में शोषित वर्ग की नाबालिक पीड़िता पर उसी गांव के आरोपी के द्वारा लगातार कई बार तक बलात्कार कर डरा धमका कर रखा था। आरोपी के अत्याचार से पीड़ित होकर नाबालिग पीड़िता एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी के पास शिकायत लेकर पहुंची थी। जिस पर एसडीओपी रितेश चौधरी ने थाना प्रभारी कुसमी सुनील केरकेट्टा  को तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।

थाना प्रभारी सुनील केरकेट्टा ने नाबालिग पीड़िता के शिकायत पर बलात्कार ,पास्को एक्ट की विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण के आरोपी आजाद प्रसाद पिता विक्रम राम उम्र 23 वर्ष निवासी सिविल दाग को गिरफ्तार करने हेतु 10/ अक्टूबर को उक्त ग्राम पहुंचे जहां आरोपी पुलिस को देख कर भागने का प्रयास करने लगा जिस पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए कुसमी पुलिस टीम ने उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। प्रकरण की विवेचना से स्पष्ट हुआ कि आरोपी आजाद प्रसाद नाबालिग पीड़िता से मार्च से जून 2022 तक पीड़िता को शादी का झांसा देकर उसके साथ जबरन कई बार बलात्कार किया और इस घटना को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दिया। आरोपी उक्त भयभीत पीड़िता के साथ अपने घर में कई बार बलात्कार कर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। कार्यवाही करते हुए कुसमी पुलिस ने चंद घंटों में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी ने थाना प्रभारी कुसमी सुनील केरकेट्टा को उक्त प्रकरण को *चिन्हाकित अपराध की श्रेणी* में लेते हुए तत्काल चार्जशीट फाइल करने एवं  न्यायालय से तत्काल सुनवाई कर अपराधी को सजा दिलाने हेतु निर्देशित किया है। उक्त प्रकरण की कार्यवाही में एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी  सुनील केरकेट्टा ,सहायक उपनिरीक्षक कल्पना निकुंज, प्रधान आरक्षक दीपक बड़ा, सुकेश एक्का, आरक्षक देवत राम ,महिला आरक्षक बबीता भगत उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!