बलरामपुर। बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सिराजुद्दीन कुरैसी तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव रेशमा बैरागी के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति वाड्रफनगर के अध्यक्ष आलोक कुमार अग्रवाल के अध्यक्षता में आगामी नेशनल लोक अदालत 13 अगस्त के संबंध में प्रिलिटिगेशन प्रकरणों में बैंक तथा विद्युत विभाग की द्वितीय प्रिसीटिंग बैठक आयोजन 28 अगस्त को किया गया। प्रिलिटिगेशन प्रकरणों के लिए प्रिसीटिंग आयोजन का मुख्य उद्देश्य है कि बैंक तथा विद्युत विभाग को अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण किया जा सके तथा पक्षकारों को लाभ हो। यह उद्देश्य प्रथम प्रिसीटिंग से पूरा होते दिखाई देती है। प्रीसीटिंग के बैठक में 21 प्रकरणों तथा 146913 शुल्क प्राप्त किया गया। व्यवहार न्यायालय वाड्रफनगर में सभी बैंक छ.ग.ग्रामीण बैंक, सेंट्रल बैंक, स्टेट बैंक कर्मचारियों तथा विद्युत विभाग के सहयोग से द्वितीय प्रिसीटिंग को सफल बनाया गया। इस दौरान अध्यक्ष आलोक कुमार अग्रवाल, न्यायालय कर्मचारी, पीएलवी नेहा कुशवाहा तथा बैंक कर्मचारी एवं विद्युत विभाग उपस्थित थे।